जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में एक लड़की की बहादुरी का किस्सा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लड़की ने अपने भाई की जान की रक्षा के लिए हथियारबंद शख्स से अकेले भिड़ गयी. उसने ना सिर्फ अपने भाई की रक्षा की, बल्कि राइफल और पांच गोली छीनकर पुलिस के हवाले भी कर दिया. दरअसल, लड़की के घरवाले और एक दूसरा पक्ष के बीच जमीन को लेकर विवाद चल (Fight Over Land Dispute In Jehanabad) रहा था. जिसके समझौता के लिए सभी जुटे थे. लेकिन मामला बढ़ गया और बात गोलीबारी तक पहुंच गयी. ये घटना कल्पा ओपी क्षेत्र के खेदड़पुरा गांव की है.
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम तेजस्वी के क्षेत्र में बेकाबू हुए बदमाश, जमीन विवाद में मारी गोली, देखें मौत का लाइव VIDEO
पांच कट्ठा जमीन का विवाद:जानकारी के मुताबिककल्पा ओपी क्षेत्र के खेदड़पुरा गांव में पांच कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों ने समझौता करने के लिए गांव में बैठक बुलायी. एक पक्ष से रामबाबू सिंह नाम का शख्स विवादित जमीन पर अपना दावा कर रहा था, तो दूसरी तरफ रूपम (बहादुर लड़की) का परिवार भी जमीन को अपना बता रहा था. ऐसे में दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी हो गयी और एकदूसरे पर पिस्टल-रायफल तान दी.