बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हथियारबंद शख्स से अकेले भिड़ गयी लड़की, राइफल छीनकर पुलिस को सौंपा, बचायी भाई की जान - Jehanabad Crime News

जहानाबाद में एक बहन की जांबाजी से भाई की जान बच (Sister Saved Brother Life In Jehanabad) गयी. जमीन को विवाद को लेकर हुए लड़ाई में एक शख्स राइफल से भाई को निशान बना रहा था. बहन ने भाई की रक्षा के लिए अपने आप का आगे कर दिया और शख्स से राइफल छीन ली. बहन की बहादुरी का यह किस्सा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

जहानाबाद में जबांज बहन ने बचायी भाई की जान
जहानाबाद में जबांज बहन ने बचायी भाई की जान

By

Published : Nov 8, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 6:58 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में एक लड़की की बहादुरी का किस्सा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लड़की ने अपने भाई की जान की रक्षा के लिए हथियारबंद शख्स से अकेले भिड़ गयी. उसने ना सिर्फ अपने भाई की रक्षा की, बल्कि राइफल और पांच गोली छीनकर पुलिस के हवाले भी कर दिया. दरअसल, लड़की के घरवाले और एक दूसरा पक्ष के बीच जमीन को लेकर विवाद चल (Fight Over Land Dispute In Jehanabad) रहा था. जिसके समझौता के लिए सभी जुटे थे. लेकिन मामला बढ़ गया और बात गोलीबारी तक पहुंच गयी. ये घटना कल्पा ओपी क्षेत्र के खेदड़पुरा गांव की है.

यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम तेजस्वी के क्षेत्र में बेकाबू हुए बदमाश, जमीन विवाद में मारी गोली, देखें मौत का लाइव VIDEO

पांच कट्ठा जमीन का विवाद:जानकारी के मुताबिककल्पा ओपी क्षेत्र के खेदड़पुरा गांव में पांच कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों ने समझौता करने के लिए गांव में बैठक बुलायी. एक पक्ष से रामबाबू सिंह नाम का शख्स विवादित जमीन पर अपना दावा कर रहा था, तो दूसरी तरफ रूपम (बहादुर लड़की) का परिवार भी जमीन को अपना बता रहा था. ऐसे में दोनों पक्षों के बीच गहमागहमी हो गयी और एकदूसरे पर पिस्टल-रायफल तान दी.

यह भी पढ़ें:VIDEO: जमीन विवाद में दबंगों ने जमकर लहराए हथियार, SC-ST थाने में केस दर्ज

रूपम ने बचायी भाई की जान: विवाद के दौरान रामबाबू सिंह ने रूपम के भाई पर राइफल तान रखी थी. भाई की जान खतरे में देख रूपम दोनों के बीच में आ गयी और रामबाबू के हाथ से राइफल छीन लिया. लड़की की जांबाजी देख दोनों पक्ष के लोग पीछे हट गए. इसके बाद रूपम पुलिस थाने पहुंची और पिस्टल को पुलिस के हवाले कर दिया. रूपम की इस बहादुरी के लिए गांव और आसपास के इलाके में खूब तारीफ हो रही है. वह हरियाणा में रहती है. कुछ दिन पहले ही अपने गांव आई थी.

"वो भाई पर बंदूक तान रखा था. उसकी पत्नी मेरे कब्जे में थी. ऐसे में वह गोली नहीं चला पाया. उसकी पत्नी ने कहा कि तुम वीडियो बनाओ. ऐसे में वह बंदूक नीचे रखकर वीडियो बनाने लगा. मैं धीरे से उसके पास चली गयी और मौका देखते ही बंदूक को छीन लिया. गोली और बंदूक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है"- रूपम कुमारी, खेदड़पुरा गांव निवासी

Last Updated : Nov 8, 2022, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details