बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद सदर अस्पताल में चला हाई वोल्टेज ड्रामा, नाराज ससुर ने दामाद को कूटा - जहनाबाद में मारपीट

जहानाबाद सदर अस्पताल में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब एक ससुर और दामाद के बीच मारपीट होने लगा. यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला. इस दौरान अस्पताल के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने भी बीच बचाव करना जरूरी नहीं समझा. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद सदर अस्पताल में मारपीट
जहानाबाद सदर अस्पताल में मारपीट

By

Published : Sep 6, 2022, 3:20 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद सदर अस्पताल में मारपीट (Fight in Jehanabad Sadar Hospital) की घटना हुई है. एक ससुर ने अपने दामाद को जमकर कूट दिया. इस लड़ाई ने अस्पताल को रणक्षेत्र में तब्दील कर दिया. अस्पताल में लगे सुरक्षाकर्मियों और लोग मूकदर्शक बने देखते रहे. किसी ने भी बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की. ससुर का आरोप है कि दामाद और उसके परिवार वाले बेटी की साथ मारपीट करते हैं. घर में ठीक से नहीं रखते. इसी को लेकर दामाद को लड़की के घरवालों ने कूट दिया.

यह भी पढ़ें:मुंगेर आरजेडी में दो फाड़! प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के दौरान समर्थकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

बेटी का चल रहा अस्पताल में इलाज: जानकारी के मुताबिक लड़की से मिलन उसका पति अस्पताल आया था. जहां लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसी दौरान लड़की के पिता अवेधश चौधरी ने दमाद को अस्पताल परिसर में ही पकड़कर पीटने लगा. लड़की के दूसरे परिजनों ने भी दमाद को जमकर कूटा. यह हाई वोल्टेज ड्रामा अस्पताल में काफी देर तक चलता रहा. लोगों भी मारपीट को देखने के लिए एकत्रित हो गए. सुरक्षा गार्ड भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन वे सभी तमाशबीन बने मारपीट देखते रहे.

दमाद पर बेटी से मारपीट करने का आरोप:इस दौरान मारपीट की घटना को किसी ने रिकार्ड कर लिया. मामले में ससुर अवधेश चौधरी ने कहा कि मेरी बेटी के साथ दमाद मारपीट करता है. उसके परिवार वाले भी बेटी को परेशान करते हैं. आज जब इसकी तबीयत खराब है तो यह देखने सदर अस्पताल में आया है. जबकि हमलोगों ने इसे कई बार समझाया कि मेरी बेटी के साथ मारपीट ना किया करें .उसे अच्छे ढंग से रखा करे. लेकिन इसपर कोई असर नहीं हुआ. अब अस्पताल में आकर हमदर्द बनकर कोशिश कर रहा था.

मारपीट के कारण सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. किसी तरह से आरोपी दामाद सदर अस्पताल से भाग गया. इसके बाद सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल का माहौल शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details