जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद के सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल को अटेंडेंस शीट पर शिक्षिका को अनुपस्थित दर्ज करना महंगा पड़ गया. अनुपस्थित दर्ज किए जाने से नाराज शिक्षिका ने अपने पति के साथ मिलकर प्रिंसिपल की पिटाई (lady teacher beats principal in Jehanabad) कर दी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए. इस दौरान स्कूल में बच्चे और दूसरे शिक्षक भी मौजूद थे. घटना की शिकायत प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को की गई है. साथ ही स्थानीय थाने में भी लिखित शिकायत दी गई है.
यह भी पढ़ें:VIDEO: कमीशनखोरी को लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल में भिड़ गईं 2 आशा कार्यकर्ता, खूब हुई झोटा-झोटी
देर से स्कूल पहुंची थी शिक्षिका:घटना धाना डिहरी मध्य विद्यालय (Dhana Dehri Middle School) की है. यहां कार्यरत शिक्षिका रीना कुमारी बीते बुधवार को स्कूल लेट से पहुंची थी. इसी बीच स्कूल के प्रिंसिपल विकास कुमार को शिक्षक प्रखंड संसाधन केंद्र में मीटिंग के लिए जाना था. ऐसे में वो शिक्षिका के अटेंडेंस शीट पर अनुपस्थित का लाल निशान लगाकर निकल गए. कुछ देर बाद जब शिक्षिका स्कूल पहुंची तो आगबूबला हो गई. इस बात के लिए शिक्षिका ने प्रिंसिपल को उसी दिन रात में फोनकर धमकाया.
मुंह पर शिक्षिका ने मारा घूंसा:अगले दिन यानि गुरुवार को शिक्षिका अपने पति सत्यदेव कुमार के साथ स्कूल पहुंची. दोनों प्रिंसिपल पर अनुपस्थिति पंजी में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए लड़ाई करने लगे. इसी दौरान शिक्षिका ने घूंसे से प्रिसिंपल के मुंह पर दे मारा. जिससे प्रिंसिपल के होठ कट गए. मारपीट होता देख दूसरे शिक्षक बीच बचाव करने पहुंचे और मामला शांत कराया. वहीं घायल प्रिंसिपल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इसके बाद प्रिंसिपल ने मामले की शिकायत थाने में की.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे जांच:इधर, घटना की सूचना प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी को भी मिली है. जिसके बाद उक्त स्कूल में एक पदाधिकारी भेजकर पूरे घटना का ब्यौरा लिया गया है. प्रिंसिपल विकास कुमार का कहना है कि आरोपी शिक्षिका रोज स्कूल लेट से आती है. इसको लेकर पहले भी कई बार टोका गया, लेकिन इसमें सुधार नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मुझे मीटिंग के लिए जाना था, इसलिए स्कूल से निकलने से पहले अटेंडेंस बनाने का काम करना पड़ा. इसी वजह से शिक्षिका मुझ पर नाराज थी.
यह भी पढ़ें:गोपालगंज सदर अस्पताल बना युद्ध का मैदान, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP