जहानाबादः पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी लोगों को इससे बचाने के लिए लगातार उन्हें जागरूक कर रहे हैं. साथ ही अन्य तरह से भी लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के अल्पावास गृह में तैनात युवा महिला सिपाही कुमारी माधुरी ड्यूटी के साथ मुफ्त में मास्क बनाने का भी काम कर रही हैं.
मास्क बनाने में योगदान
जिले के रेड क्रॉस सोसाइटी में स्थित अल्पावास गृह में महिलाएं मास्क बनाने का काम करती हैं. महिला पुलिसकर्मी माधुरी भी अपने खाली वक्त में मास्क बनाने में अपना योगदान दे रही हैं. कुमारी माधुरी ने बताया कि अल्पावास में साहवा सहवासिनों के नहीं होने के कारण वो खाली रहती थी. जिसके बाद उन्हें इस खाली समय में मास्क बनाने में मदद करने का ख्याल आया.