जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में शुक्रवार को एक अजीब वाकया देखने को मिला. यहां शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शख्स को उसके पिता ने हाथ-पांव बांधकर एसपी के जनता दरबार में लेकर (Father took drunken son to SP in Jehanabad ) पहुंचा. बिहार में शराबबंदी कानून को लागू किए हुए लगभग सात साल हो चुके हैं, लेकिन शराब पीने वाले हैं कि बाज ही नहीं आ रहे. जहानाबाद में भी ऐसे ही शराब पीने वाले बेटे से एक पिता परेशान हो गया था. अंततः वह शराब पीकर हंगामा कर रहे बेटे का हाथ पैर बांधकर एसपी के पास लेकर पहुंचा गया.
ये भी पढ़ेंःCrime News: जहानाबाद में नशे की हालत में शराबी ने की नौटंकी, देखकर पुलिस वाले भी हुए हैरान
शराबी बेटे को लेकर एसपी के जनता दरबार पहुंचा पिताःबिहार में न तो शराब बेचने वाले बाज आ रहे हैं और ना ही शराब पीने वाले. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. फिर भी आदत है कि जाती नहीं है. जहानाबाद में एसपी के जनता दरबार में शराबी बेटे को लेकर पहुंचे पिता को देखने और सुनने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. दरअसल परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडुई गांव में एक युवक शराब पीकर लगातार हंगामा करता था. शराब पीने और मारपीट करने के आरोप में दो बार पहले पकड़ा भी जा चुका है.