जहानाबाद:जिले के समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन जिला उर्दू भाषा कोषांग, जहानाबाद द्वारा किया गया. डीएम नवीन कुमार, एसपी दीपक रंजन और उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. सेमिनार में छात्र-छात्राओं द्वारा 'उर्दू एक आवामी जुवान' पर लेख प्रस्तुती भी किया गया.
उर्दू का प्रचार-प्रसार मकसद
जिला पदाधिकारी ने बताया कि उर्दू के विकास के लिए फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि उर्दू भाषी को अवसर मिले और उर्दू का प्रचार-प्रसार हो सके. कार्यक्रम में उर्दू के विकास के लिए आलेख पाठक, डेलीगेट, शायरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ हीं प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया.