बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: जहानाबाद में किसानों ने NH-83 का काम रोका, की मुआवजे की मांग - ईटीवी भारत न्यूज

जहानाबाद में मुआवजा नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक (Farmers stopped NH construction work in Jehanabad) दिया. मौके पर पहुंचे एसडीओ और एसडीपीओ ने लोगों को समझाया और शांत कराया. इधर किसानों ने मुआवजा नहीं देने का आरोप लगाया है. एनएच निर्माण में व्यवधान डालने को लेकर छह लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में किसानों ने एनएच निर्माण कार्य रोका
जहानाबाद में किसानों ने एनएच निर्माण कार्य रोका

By

Published : Mar 11, 2023, 11:01 PM IST

जहानाबाद में किसानों ने एनएच निर्माण कार्य रोका

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-83 का निर्माण कार्य रोक दिया. सरथुआ गांव के ग्रामीणों ने एनएच-83 के सड़क निर्माण कार्य को मुआवजा नहीं मिलने के कारण रोक (Farmers stopped NH construction) दिया. कांट्रेक्टर ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी. इसके बाद मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः Jehanabad News: जहानाबाद में शिक्षकों ने DEO ऑफिस में जड़ा ताला, एरियर भुगतान की मांग

18 किसानों को नहीं मिला है मुआवजाः किसानों का आरोप है कि सड़क निर्माण का कार्य कई महीनों से चल रहा है, लेकिन 18 किसानों को मुआवजा का भुगतान नहीं हुआ है. इन लोगों का मुआवजा किसी दूसरे लोगों को दे दिया गया है. इसी की मांग को लेकर किसानों ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मालूम हो कि सड़क निर्माण कार्य में बाधा आ रही कुछ मकानों को भी प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. यही कारण है कि वहां पुलिस और प्रशासन को तैनात किया गया है. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मकान को हटाए जा रहे है, ताकि विधि व्यवस्था कि समस्या उत्पन्न न हो.

सड़क के बीच में आ रहे मकानों को तोड़ा गयाः अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जो भी मकान सड़क पर बने हुए हैं. उसे हटाया जाएगा. मकान बने रहने के कारण सड़क निर्माण कार्य में बाधा आ रही है. यही वजह है कि मकान तोड़े जा रहे है. एसडीओ ने कहा कि किसानों की मांगों पर विचार किया जा रहा है. साथ ही वैसे लोग जिन्हें मुआवजा नहीं मिल पाया है, उन्हे जल्द से जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा. निर्माण कार्य में व्यवधान डाल रहे 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

"जो भी मकान सड़क पर बने हुए हैं. उसे हटाया जाएगा. मकान बने रहने के कारण सड़क निर्माण कार्य में बाधा आ रही है. यही वजह है कि मकान तोड़े जा रहे है. किसानों की मांगों पर विचार किया जा रहा है. साथ ही वैसे लोग जिन्हें मुआवजा नहीं मिल पाया है, उन्हे जल्द से जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा. निर्माण कार्य में व्यवधान डाल रहे 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है" - मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details