जहानाबाद: बिहार सरकार किसानों की हालत में सुधार के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. लेकिन सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाएं भी विभागीय अधिकारी और ठेकेदारों की लापरवाही के कारण मात्र दिखावा बनकर रह गया है. कुछ ऐसा ही मामला जिले के रतनी प्रखंड के झुनाटी गांव से सामने आया है. जहां सैकड़ों किसानों की खेतों में पानी पहुंचाने के लिए तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से 7 किलोमीटर तक पइन का जीणोद्धार करा दिया गया.
जहानाबाद: बिहार सरकार की सिंचाई योजना के बावजूद किसानों को सता रही चिंता - कल्वर्ट ढोंगा
मानसून के बेहतर स्थिति होने और पइन में पानी होने के बावजूद भी सिंचाई के लिए पानी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है. जिससे इलाके में तकरीबन 200 बीघा में धान की खेती शुरू नहीं हो पाई है. इस वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है कि सिंचाई कैसे किया जाए.
किसानों को हो रही दिक्कत
लेकिन इस पेन की खुदाई से प्रखंड के अलग-अलग पंचायत के बड़े इलाकों में सिंचाई करने की सरकार की मंशा फेल हो गई है. क्योंकि जब ठेकेदार की ओर से खेत तक पानी पहुंचाने की एक भी कल्वर्ट ढोंगा और नाला का निर्माण नहीं कराया गया है. जिसकी वजह पइन का पानी इनके खेतो में नही जा रहा है. जिससे किसानों को सिचाई करने में परेशानियां हो रही है.
पइन का पानी नही जा रहा खेतों में
इस संबंध में किसानों ने बताया कि तकनीकी गलती की वजह से इतनी बड़ी राशि खर्च करने के बाद भी किसान अपनी खेती के लिए वर्षा पर ही निर्भर रह रहे है. किसानों ने बताया कि इस तकनीकी कमी को दूर करने के लिए कई अधिकारियों के पास गुहार भी लगाई गई है. लेकिन अब तक कोई भी हल नहीं निकाला जा सका है. आहार से तीन पइन निकला है, लेकिन किसी भी पइन का पानी किसानों की खेतों में नही जा रहा है.