जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में गुरुवार को धान की खेत से एक किसान की लाश (Murder In Jehanabad ) बरामद की गई है. मामला मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ककडीया गांव का है. मृतक की पहचान ककडीया गांव निवासी लाल किशोर पासवान के रूप में हुई है. लाश बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मामले में परिजनों ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि लाल किशोर पासवान बुधवार को अपने घर से धान पटवन करने के लिए निकले थे. लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी. घर के लोग काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं गुरुवार को धान की खेत से लाश बरामद की गई.
यह भी पढ़ेंः रोहतास :काव नदी पर निर्माणाधीन पुल के बेस कैंप से लूट मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार
गांव के लोगों से जमीन विवाद चल रहा थाः ककडीया गांव में गुरुवार की शाम गांव के पूरव बधार में धान की खेत में लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद में लाल किशोर की हत्या (Murder In Land Dispute) की गई है. बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही लोग देवी स्थान के समीप जमीन कब्जा कर लिए थे. जिसका विरोध करने पर मारपीट की घटना भी हुई थी. हलांकि परिजनों ने मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है.
जमीन कब्जा का विरोध करना पड़ा महंगाः मामले में परिजनों का कहना है कि जमीन कब्जा का विरोध करना लाल किशोर को महंगा पर गया. प्रतिशोध में हत्या की गई है. वहीं लोगों का भी कहना है कि लाठी-डंडे व तेज हथियार वार कर इसकी हत्या की गई है. इधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा. जांच के बाद इस घटना को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.