जहानाबादःजिले के भेलावर ओपी अंतर्गत नेरथुआ गांव में सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मुखिया ने उसके परिजनो के लिए उचित मुआवजे की मांग की है.
जहानाबादः मकई की सिंचाई कर रहे किसान को सांप ने काटा, पटना ले जाने के क्रम में मौत - Death from snakebite in Jehanabad
भेलावर ओपी अंतर्गत नेरथुआ गांव में एक किसान को सांप ने काट लिया. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
पटना ले जाने के क्रम में मौत
दरअसर गांव निवासी 45 वर्षीय बाडहन मोची खेत में मकई की सिंचाई कर रहा था. इसी क्रम में उसे सांप ने डंस लिया. जिसके बाद वह चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां जुट गए. लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना जहां ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. परिजन रास्ते से उसके शव को लेकर लौट गए.
सरकार से मुआवजे की मांग
परवार में उसकी मौत की खबर के बाद मानो दुख का पहाड़ टूट पड़ा हो. वह अपने पीछे पत्नी, 3 बेटे और एक बेटी छोड़ गया है. वह परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. असमय उसकी मौत ने परिवार की चिंता बढ़ा दी. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. पंचायत के मुखिया रंजीत पासवान ने उसके परिवार के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.