जहानाबाद: जिले के पारसबीघा थाना क्षेत्र के चंदेरिया गांव के बधार तालाब में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. इस घटना में किसान की पहचान जीतन राम उम्र 55 वर्ष के रूप में की गई है. किसान शनिवार को घास काटने के लिए अपने घर से निकला था.
जहानाबाद: तालाब में डूबने से एक किसान की मौत - जहानाबाद समाचार
जिले में तालाब से एक किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि किसान घास काटने के लिए अपने घर से निकला था. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![जहानाबाद: तालाब में डूबने से एक किसान की मौत farmer die due to drowning in a pond](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:34:37:1599451477-bh-jeh-a-farmer-died-due-to-drowning-in-pond-pkg-bhc10076-06092020192905-0609f-1599400745-967.jpg)
तालाब में डूबने से किसान की मौत
तालाब में पाया गया शव
जिले में देर शाम ग्रामीणों ने तालाब में एक शव पाया. इसकी सूचना परिजनों को दी गई. परिजनों ने शव को तालाब से बाहर निकालकर बीघा थाना को दिया. वहीं घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों को दी जाएगी राहत राशि
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं घटनास्थल पर स्थानीय मुखिया पहुंचकर सरकार के नियमानुसार राशि उपलब्ध कराने की बात कही है. इससे परिजनों को परेशानियों का सामना न करना पड़ें.