जहानाबाद: कुदरत (Nature) कई बार अनोखे नजारे (Unique views) दिखाती है. कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को जहानाबाद जिले के फल्गु नदी में देखने को मिला है. यहां लंबे समय से सूखी पड़ी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया (Falgu River Water Level Rises).
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का सदुपयोग: फल्गु नदी की बंजर जमीन पर चंदन ने बनाया 'शांतिवन'
सूखी नदी (Dry river) लोगों की आंखों के सामने देखते देखते लबालब हो गयी. नदी में बिना बारिश इतना पानी बढ़ गया कि आसपास के लोग हैरान और परेशान थे. अचानक से नदी में सैलाब आता है और सबकुछ बहा ले जाता है.
जहानाबाद में लगातार बारिश के कारण जिले के फल्गु नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण जहानाबाद राजगीर मार्ग आवागमन बंद हो गया. जहानाबाद गिरियक सड़क पर शर्मा गांव के समीप फल्गु नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. इसी के कारण नदी में डायवर्सन बनाकर इस सड़क पर आवागमन किया जा रहा था. लगातार बारिश होने के कारण नदी में अचानक जल स्तर बढ़ गया. इस कारण डायवर्सन के ऊपर पानी बहने लगा और वाहन का परिचालन बंद हो गया.
लगभग दर्जनभर गांव का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. आम लोगों का कहना है कि पुल निगम द्वारा कार्य सही समय पर नहीं करने के कारण यह समस्या पैदा हो रही है.
ये भी पढ़ें-सांसद ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री बने RCP सिंह का इस्तीफा