जहानाबाद:जिले के नगर थाना की पुलिस ने फर्जी आपूर्ति पदाधिकारी बनकर ठगी करने वाले व्यक्ति को इरकी मोहल्ले से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार कई दिन से रतनी फतेहपुर प्रखंड में यह व्यक्ति आपूर्ति पदाधिकारी बनकर ऑडिट के नाम पर पीडीएस दुकानदारों से पैसा ठगने का काम कर रहा था.
जहानाबाद में फर्जी आपूर्ति अधिकारी गिरफ्तार, फर्जी आईकार्ड और मोहर बरामद - जहानाबाद में फर्जी आपूर्ति अधिकारी
जहानाबाद में पुलिस ने फर्जी आपूर्ति पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उस व्यक्ति से फर्जी आईकार्ड, मोहर इत्यादि कई कागजात भी बरामद किए हैं
ठगी करने का प्रयास
यह बात पूरे प्रखंड में फैल गई. इसकी सूचना पीडीएस दुकानदारों ने आपूर्ति विभाग को दी. लेकिन जैसे ही रतनी फरीदपुर प्रखंड में आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी पहुंचे, वैसे ही फर्जी व्यक्ति फरार हो गया. मंगलवार को इरकी में एक पीडीएस दुकानदार के यहां फिर पहुंच गया. वहां भी ठगी करने का प्रयास करने लगा.
फर्जी आईकार्ड बरामद
इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उस व्यक्ति से फर्जी आईकार्ड, मोहर इत्यादि कई कागजात भी बरामद किया है. थाना पहुंचकर जहानाबाद के आपूर्ति पदाधिकारी उसे पूरी जानकारी ले रहे हैं कि कहां-कहां ठगी हुई है. उसके खिलाफ नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. पुलिस भी अपने स्तर से सारी जानकारी जुटाने में जुट गई है.