बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: शराब मामले में 7 महिलाएं गिरफ्तार, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब मामले में सात महिला को गिरफ्तार किया है. महिलाओं की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्श किया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया. पढ़ें पूरी खबर..

By

Published : Jun 2, 2023, 10:26 AM IST

शराब मामले में महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
शराब मामले में महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जहानाबाद:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्ण रूप से लागू है. इसको प्रभावी तरीके से लागू करवाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. उत्पाद विभाग की टीम जिलों में छापेमारी अभियान भी चल रही रही है. इसी कड़ी में जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम विशेष अभियान चलाया.मखदुमपुर में सुबह-सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए आंकोपुर और खलकोचक गांव से शराब मामले में कुल 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- Liquor smuggler in Bagaha: कमर है या कमरा! शरीर से निकली इतनी शराब, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: उत्पाद विभाग द्वारा महिलाओं को गिरफ्तार करने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गया-पटना मुख्य मार्ग एनएच 83 को बाईपास के पास जाम कर दिया. ग्रामीणों ने घंटों तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि लोग सुबह से ही खेत में काम करने चली गई थे. इधर पुलिस आई और घर में सो रही महिलाओं को पकड़कर ले गई.

शराब मामले में सात महिला गिरफ्तार: ग्रामीणों का कहना कि प्रशासन की ओर से उन्हें हर दिन परेशान किया जाता है. बिना जांच किये ही पुलिस पकड़ कर ले जाती है और हमारी कोई सुनने वाला भी नहीं है. जिससे परेशान होकर उनलोगों को सड़क पर उतरना पड़ा है. बिना सूचना दिए ही पुलिस के द्वारा घर में घुसकर महिलाओं को पकड़ कर ले जाती है और इसकी सूचना स्थानीय थाने में भी नहीं होती है. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया.

"पांच छह गाड़ी से सुबह छह बजे टीम आई और चार-पांच महिलाओं को पकड़कर ले गये. प्रशासन की पहचान नहीं हो रही है. मखदुमपुर थाना जा रहे हैं तो वहां वो कह रहे हैं कि उनको कुछ पता नहीं है. चार महिला एक जगह से और तीन महिला को दूसरे गांव से उठाकर ले गये. हमलोग चाहते हैं कि पूरे मामले की डीएम साहब खुद से जांच करें."- अमरेंद्र शर्मा, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details