जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में उत्पाद विभाग (Excise Department in Jehanabad) की कार्रवाई देखने को मिली है. जहानाबाद में विशेष अभियान चलाकर पूरे जिले से 6 महिलाओं समेत कुल 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी में 11 शराब बेचने वाले और 40 शराब पीने वाले लोग शामिल हैं. अभियान के लिए पटना के उत्पाद आप्त सचिव के द्वारा निर्देश दिए गए थे.
पढ़ें-एम्बुलेंस में भरकर पंजाब से बिहार लेकर आए विदेशी शराब, मुजफ्फरपुर पुलिस ने दबोचा
शराबियों के खिलाफ लगातार अभियान: इस मामले में उत्पाद अधीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि पटना के उत्पाद आप्त सचिव के निर्देश पर पूरे जिले में शराब कारोबारियों और शराबियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के गांव में छापेमारी की गई जिसमें 6 महिलाएं समेत कुल 51 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इस तरह के अभियान से शराबियों और शराब कारोबारियों में पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.