बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 47 शराब कारोबारियों के साथ 6 महिलाएं भी गिरफ्तार - 47 people arrested For Liquor

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. जहानाबाद जिले में उत्पाद विभाग ने 47 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

47 people In Jehanabad For Liquor
47 people In Jehanabad For Liquor

By

Published : Sep 11, 2022, 12:37 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है. कुल 47 लोगों को किया गिरफ्तार (47 people arrested For Liquor) किया गया है. इसमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं. जहानाबाद के उत्पाद अधीक्षक अश्वनी कुमार के नेतृत्व में जिला अरवल से बुलाए गए विशेष पुलिस बल के नेतृत्व में पूरे जिले में बीती रात शराब कारोबारियों और शराबियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया.

पढ़ें:वैशाली में शराब तस्करी का अजब तरीका, सुबह पेपर का हॉकर.. शाम को बन जाता है पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय

गिरफ्तारों में 6 महिलाएं भी शामिल:उत्पाद विभाग द्वारा घोसी, हुलासगंज, शकूराबाद, मखदुमपुर के कई गांवों में छापेमारी की गई. जिसमें कुल 6 महिलाएं समेत 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें शराब का कारोबार करने वाले और इसका सेवन करने वाले शामिल हैं. उन लोगों के पास से लगभग 20 लीटर देसी शराब भी बरामद की गई है.

"यह छापेमारी उत्पाद विभाग के सचिव पटना के विशेष आदेशानुसार पूरे जिले में अभियान चलाया गया जिसमें यह सभी लोग गिरफ्तार हुए हैं गिरफ्तार लोगों को कागजी कार्यवाही करने के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है इस तरह के विशेष अभियान से पूरे जहानाबाद जिले में शराबियों एवं शराब कारोबारियों के बीच में हड़कंप मच गया है."-अश्वनी कुमार, उत्पाद अधीक्षक

शराब कारोबारियों के बीच खौफ: इस तरह के विशेष अभियान से पूरे जहानाबाद जिले में शराबियों और शराब कारोबारियों के बीच में हड़कंप मच गया है. साथ ही उत्पाद अधीक्षक के अनुसार शराब कारोबारियों के साथ शराब बनाने वाले उपकरण को भी पूरी तरह से नष्ट करना अहम मुद्दा है.

पढ़ें:Explainer: बिहार में शराबबंदी कानून के नाम पर कब तक जारी रहेगा मौत का तांडव?

ABOUT THE AUTHOR

...view details