बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: इंटरमीडिएट एग्जाम को लेकर चलया गया इंक्रोचमेंट फ्री अभियान, सड़क को किया गया अतिक्रमण मुक्त - etv news

जहानाबाद में अतिक्रमण मुक्त अभियान (Encroachment Free Campaign) चलाया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह अभियान चलाया गया. इसी सिलसिले में आज शहर के कई इलाकों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

जहानाबाद में अतिक्रमण मुक्त अभियान
जहानाबाद में अतिक्रमण मुक्त अभियान

By

Published : Feb 2, 2023, 10:02 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में अतिक्रमण मुक्त अभियान (Encroachment Free Campaign In Jehanabad) चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में आज शहर के कई इलाकों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. शहर में एसडीओ एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया तकि सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बने. बिहार इंटरमीडिएट के चल रहे परीक्षा को लेकर जहानाबाद शहर में भीषण जाम की समस्या हो जाने के कारण शहर में आज अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

ये भी पढे़ं- Jehanabad News: जहानाबाद की बेटी को मिला इंसाफ, कुकर्मी पिता को अंतिम सांस तक जेल में काटनी होगी जिंदगी

शहर में चलाया गया अतिक्रमण मुक्त अभियान :यह अभियान काको मोड़ बस स्टैंड, उटा मोड़ समेत कई जगहों पर भारी पुलिस बल के नेतृत्व में चलाया गय. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह अभियान चलाया गया. जिसमें के बारे में अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लगातार शहर में जाम की समस्या की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है.

'आज शहर के कई जगहों पर सड़क के किनारे अवैध रूप से ठेला, गुमटी लगा दिए जाता थाा. दुकानदारों को लगातार सूचना देने के बावजूद भी उन दुकानदारों सड़क को अतिक्रमण किए हुए थे. उन लोगों के दुकानों के आगे अतिक्रमण मुक्त अभियान कार्रवाई की गई है जो की आगे भी जारी रहेगी.'- मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी

'इंटरमीडिएट की परीक्षा के कारण शहर में लगातार जाम की समस्या मिल रही थी. जिसकी वजह से यह अतिक्रमण मुक्त अभियान शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर चलाया गया. जिसमें भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रही.'- अशोक कुमार पांडे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details