जहानाबाद:लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में काम कर रहे प्रवासी अपने गांव आ चुके हैं. वहीं, श्रमिकों को उनके गृह जिला में ही रोजगार दिलाने की कवायद चल रही है. सभी श्रमिकों को उचित मार्गदर्शन देने और बैंकों से ऋण प्राप्त दिलाने को लेकर रोजगार सप्ताह का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन कुमार और डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर काफी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे.
जहानाबाद: श्रमिकों के लिए रोजगार सप्ताह का किया गया आयोजन, डीएम ने किया उद्घाटन - लॉकडाउन
जिले में सभी श्रमिकों को उचित मार्गदर्शन देने और बैंकों से ऋण प्राप्त दिलाने को लेकर रोजगार सप्ताह का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर काफी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे.
श्रमिकों को दी जा रही रोजगार की जानकारी
इस अवसर पर श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने और उन्हें उचित मार्गदर्शन देने के लिए कई काउंटर लगाकर बनाए गए. कृषि तकनीकी, पशुपालन, मुर्गी पालन, मशरूम की खेती करने, एग्रो एडवर्सरियल लगाने इत्यादि के बारे में श्रमिकों को जानकारी दी गई. साथ ही कुटीर उद्योग में अगरबत्ती, मोमबत्ती, बिजली वायर, इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने, रेडीमेड गारमेंट्स, कल कारखाने लगाने के संबंध में भी श्रमिकों को जानकारी दी जा रही है.
एक सप्ताह तक चलेगा रोजगार मार्गदर्शन कार्यक्रम
इसके लिए जिला स्तरीय पर 11 विभागों का परामर्श टीम तैयार किया गया है. इस दौरान लगभग 500 से ज्यादा श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. इस संबंध में डीएम ने बताया कि बाहर से आए सभी श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार के रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए मार्गदर्शन के आलोक में जिला प्रशासन ने सभी श्रमिकों को सही रोजगार देने के लिए काफी दिनों से तैयारी की थी. बाहर से आए कुछ श्रमिकों को पहले रोजगार दिया जा चुका है. इस रोजगार मार्गदर्शन सप्ताह के अंतर्गत बचे हुए लोगों को विभिन्न रोजगार से संबंधित जानकारी दी जा रही है. यह एक सप्ताह तक चलता रहेगा.