जहानाबाद: जिले के गांधी मैदान में श्रम विभाग की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन श्रम संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक सूदय यादव और डीएम नवीन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.
जहानाबाद: गांधी मैदान में रोजगार मेले का आयोजन, 16 कंपनियों ने लगाए स्टॉल
मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अब प्राइवेट कंपनिया युवकों को रोजगार देने के लिए आगे आ रही हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया कि डिजिटल की तरफ लोगों का झुकाव हो रहा है. ऐसे में इस रोजगार मेले के तहत इनको काफी फायदा होगा.
16 कंपनियों ने लगाए हैं स्टॉल
श्रम विभाग की ओर से जिला नियोजनालय के जरिए गांधी मैदान में दो दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें 16 कंपनियों ने स्टॉल लगाए हैं. यह मेला उन बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए है. जिन्हें रोजगार की जरूरत है. यहां बेरोजगारों को मार्गदर्शन भी दिया जाता है. वहीं, सोमवार को काफी संख्या में युवक-युवतियां रोजगार मेला में शामिल होने आए थे. जिन्होंने मेले के दौरान स्टॉलों पर रोजगार से संबंधित जानकारियां लीं.
'डिजिटल की तरफ हो रहा लोगों का झुकाव'
मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अब प्राइवेट कंपनिया युवकों को रोजगार देने के लिए आगे आ रही हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया कि डिजिटल की तरफ लोगों का झुकाव हो रहा है. ऐसे में इस रोजगार मेले के तहत इनको को काफी फायदा होगा. कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से चलाया गया, रोजगार मेला बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए वरदान साबित हो रहा है.