बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से 50 लाख के इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराकर घर लाए थे चोर, जहानाबाद में छापेमारी में खुली पोल - Jehanabad Crime News

दिल्ली के एक मल्टीनेशनल कंपनी के वेयरहाउस से चोरी पचास लाख का इलेक्ट्रॉनिक सामान जहानाबाद के नारायणपुर गांव में बरामद (Jehanabad Crime News) हुआ है. दिल्ली और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर चोरी का खुलासा किया है. पढ़ें पूरी खबर....

जहानाबाद में चोरी का इलेक्टॉनिक सामान बरामद
जहानाबाद में चोरी का इलेक्टॉनिक सामान बरामद

By

Published : Oct 2, 2022, 9:08 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 9:43 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है. यहां चोरी के करीब 50 लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए गए हैं. जिसे दिल्ली के एक मल्टीनेशनल कंपनी के वेयरहाउस से चोरी किया गया था. दिल्ली की कीर्ति नगर थाने की पुलिस और जहानाबाद की हुलासगंज थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कोकरसा पंचायत के नारायणपुर गांव स्थित दो घरों पर (Delhi Police Raid In Jehanabad) छापा मारा. जहां से चोरी का माल बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें:पटना में चोरी करने आए युवक की पिटाई के बाद मौत, डॉक्टर और किराएदार गिरफ्तार

दिल्ली से चोरी किया गया सामान: जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कीर्ति नगर थाने मे कंपनी के डिलर ने चारी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अनुसंधान के क्रम मे पुलिस को यह पुख्ता सबूत मिल कि इस कांड मे हुलासगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के निवासी गोरे लाल यादव के साथ अन्य लोगों के सहयोग से सामना गायब हुआ है. गोरे लाल यादव दिल्ली पुलिस की सूची मे हिस्ट्रीशीटर है. चोरी के सामान मे सामान मे सांउड सिस्टम, एम्प्लीफायर और लाईट सिस्टम शामिल था.

ट्रक में भरकर लाया गया था बिहार: सूचना के आधार परदिल्ली और हुलासगंज थाने की पुलिस ने जब आरोपियों के घर पर छापा मारा तो अलग-अलग दो घरों में चोरी का सामान बरामद किया गया. चोरी का सामान ट्रक में भरकर दिल्ली से बिहार के जहानाबाद लाया गया था. दिल्ली पुलिस बरामद सभी सामानों की सूची तैयार कर रही है. इस दौरान दिल्ली पुलिस के साथ उक्त कंपनी का प्रतिनिधि कार्तिक पंडित भी चोरी के सामानों के शिनाख्त करने आया हुआ था.

आरोपी गोरेलाल यादव मौके से फरार:पुलिस की छापेमारी में गोरेलाल यादव घर पर नहीं मिला. स्थानीय लोगों के अनुसार वह दिल्ली से सामान यहां लाने के बाद वापस दिल्ली चला गया. पुलिस के छापेमारी से गांव में सनसनी फैल गयी. पुलिस आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. वहां बरामद चोरी के सामानों को वापस दिल्ली भेजा जाएगा.

"दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित कंपनी के वेयर हाउस से कुछ दिन पूर्व इलेक्ट्रॉनिक सामना चोरी हो गया था. इस मामले को कीर्ति नगर थाने में दर्ज कराया गया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि चोरी का सामान बिहार के जहानाबाद में है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापा मारकर चोरी के सामान बरामद कर लिया"-कार्तिक पंडित, दिल्ली पुलिस के साथ आया कंपनी का प्रतिनिधि

यह भी पढ़ें:VIDEO : ट्रेन की खिड़की से लटकता रहा मोबाइल चोर, कहता रहा- 'मर जाऊंगा, छोड़ दो..'

Last Updated : Oct 2, 2022, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details