जहानाबाद: अब बिहार के जहानाबाद जिले में कोरोना (Corona in Jehanabad district) विस्फोट हुआ है. रविवार को यहां कुल 13 लोग कोरोना संक्रमित पाये. जिले में अब तक कुल 22 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं. जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान (GNM Training Institute) के 3 छात्राओं एवं एक कुक के संक्रमित होने से प्रशिक्षण संस्थान में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: जहानाबाद में पटना-गया पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से युवक का कटा दोनों पैर
सिविल सर्जन द्वारा इस संस्था को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया गया है. जिस तरह से लगातार जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उससे जिले वासियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व इस प्रशिक्षण संस्था में एक छात्रा को संक्रमित पाया गया था. उसके इस प्रशिक्षण संस्था की सभी छात्राओं एवं कर्मियों की जांच की गयी थी.