जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में फिर एक हत्या का मामला सामने आया है. जिले में इन दिनों अपराधी बेलगाम से हो गई हैं और अचानक से आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो गया है. अभी दो दिन पहले की बात है जहानाबाद के चर्चित ठेकेदार चंदन की भी अपराधियों ने हत्या कर दी थी. पुलिस हत्या की इस गुत्थी को अभी सुलझा भी नहीं पाई थी कि गुरुवार को जहानाबाद जिले के ईदगाह कमेटी के सदस्य सह समाजिक कार्यकर्ता फिरोज आलम की हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ेंः जहानाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद: NH 83 पर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
डाक्टरों ने मृत घोषित कियाः अपराधियों ने फिरोज आलम को पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग पर स्टेट बैंक के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद फिरोज आलम को वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें जहानाबाद एनएच-83 पर स्टेट बैंक के पास फिरोज आलम को पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों गोली मार दी और वहां से भाग गए.
सदर अस्पताल में जमा हो रहे लोगः हत्या के बाद फिरोज को जानने वाले लोग काफी तादाद में सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण बनाने में जुटी हुई है. सदर अस्पताल में मामला काफी तनावपूर्ण बना हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलते ही फिरोज के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए. सब को देख कर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है. एक के बाद एक हत्या से पूरा जिला सहमा हुआ है. वहीं बेलगाम अपराधी पुलिस के समक्ष बार-बार चुनौती पेश कर रहे हैं.