जहानाबादः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी दल के नेता सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र घोसी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
'मांझी का निजी फैसला'
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने को लेकर कहा कि वे बड़े नेता हैं. उन्होंने कहा कि वे किस गठबंधन में रहेंगे यह उनका निजी फैसला होगा. इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
आरजेडी से असंतुष्ट
कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि अभी उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इन दिनों जीता राम मांझी के एनडीए में शामिल होने की लगातार चर्चा हो रही है. आरजेडी को लेकर जीतन राम मांझी काफी दिनों से असंतुष्ट चल रहे हैं.
'नहीं होगा जलजमाव'
पटना में पिछले साल बारिश की वजह से जलजमाव हो गया था. जिससे राजधानीवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार पटना में जलजमाव नहीं होगा. इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही है.