बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने किया नामांकन, जीत का किया दावा - कृष्णनंदन वर्मा नामांकन

जहानाबाद में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. जिसके बाद उन्होंने जीत का दावा किया है. इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला राजद प्रत्याशी सुदय यादव से है.

jehanabad
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा

By

Published : Oct 6, 2020, 7:48 PM IST

जहानाबाद:216 जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने एनडीए प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है. इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी सह जहानाबाद अनुमंडल पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पिकरण ने नामांकन का पर्चा सौंपा.

जहानाबाद से लड़ेंगे चुनाव
बता दें पिछले विधानसभा चुनाव में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा घोसी विधानसभा से जीत कर सरकार में शिक्षा मंत्री बने थे. लेकिन इस बार वो घोसी विधानसभा की जगह जहानाबाद से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. नामांकन के छठे दिन नामांकन को लेकर निर्वाचन कार्यालय में काफी गहमा-गहमी रहा.

एनडीए समर्थकों की भीड़
कोरोना महामारी को लेकर चुनाव आयोग ने गाइड लाइन भी दिया है. फिर भी निर्वाचन कार्यालय के बाहर एनडीए समर्थकों की काफी भीड़ दिखी. नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद एनडीए प्रत्याशी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार में जो विकास किये हैं, उसके आधार पर जनता फिर एक बार नीतीश कुमार को मौका देगी.

पार्टी का निर्णय सर्वोपरि
पुराने विधानसभा क्षेत्र को छोड़ने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है. वहीं इस सीट पर राजद से जीते हुए प्रत्याशी सुदय यादव मैदान में हैं. जो स्व. मुन्द्रिका सिंह यादव के पुत्र हैं. इस सीट पर सीधा मुकाबला राजद प्रत्यशी सुदय यादव और जदयू प्रत्याशी कृष्णन्दन वर्मा में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details