बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद : लॉकडाउन में एम्बुलेंस नहीं मिली, बच्चे की मौत होने पर मां का कलेजा आया बाहर - कोरोना वायरस इफेक्ट

लॉकडाउन के दौरान ना सिर्फ मोदी सरकार बल्कि राज्य की सरकारों ने भी मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर अस्‍पतालों में चिकित्सा सेवाएं लागू रहने की बात कही थी, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग दिख रही है.

लॉकडाउन
लॉकडाउन

By

Published : Apr 11, 2020, 7:34 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 11:55 AM IST

जहानाबाद:भ्रष्ट हो चुकी सरकारी सेवाओं और तंत्र की संवेदनहीनता के चलते एक परिवार के सामने ही उसके 3 साल के लाल की सांसें उखड़ गईं. बिहार के जहानाबाद के सदर अस्पताल में एक 3 वर्षीय मासूम की समय पर इलाज न होने पर मौत हो गई. पिता का आरोप है कि सिटी गवर्नमेंट हॉस्पिटल ने उन्हें एंबुलेंस नहीं उपलब्ध करवाई.

बताया जाता है कि अरवल के कुर्था थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी गिरजेश कुमार के तीन साल के बेटे की तबीयत बिगड़ कई. गिरजेश अपने बेटे को लेकर अरवल सदर अस्पताल दिखाने पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बच्चे की खराब तबीयत को देख उसे जहानाबाद रेफर कर दिया. परिजन बच्चे को लेकर जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचे. यहां बच्चे की हालत देख डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

देखें रिपोर्ट.

पिता का आरोप- एंबुलेंस मुहैया नहीं कराई गई
मृत बच्चे के पिता ने जहानाबाद सदर अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि यहां इलाज के बाद रेफर कर दिए जाने के बावजूद उन्हें एंबुलेंस मुहैया नहीं कराई गई. बच्चे को एम्बुलेंस से पटना तक ले जाना था. जहानाबाद में डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे का शव लेकर गांव पहुंचे
बच्चे के पिता गिरजेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें प्राइवेट गाड़ी तक नहीं मिली और उसपर से अस्पताल प्रशासन ने भी एंबुलेंस नहीं दी. इस वजह से उनके बेटे की मौत हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चे की मौत के बाद उसके शव को गांव ले जाने में भी अस्पताल प्रशासन ने कोई मदद नहीं की. हालांकि, बाद में स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह बच्चे का शव लेकर वे लोग शाहपुर पहुंचे.

जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी: डीएम
वहीं, मामले को लेकर जिलाधिकारी नवीन कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी.

Last Updated : Apr 11, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details