जहानाबादः बिहार के जहानाबाद कोर्ट स्टेशन परिसर (jahanabad Court Station ) में शराबी का हंगामा करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद हंगामा करने वाला होमगार्ड जवान शराब के नशे में गिरफ्तार (Home guard jawan arrested) कर लिया गया. जिससे पुलिस ने जांच के बाद जेल भेज दिया है. वहीं, चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से हुई है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः'हम जिए मरेंगे साथ कि दुनिया याद करे', शराबी दोस्तों की गजब की एक्टिंग, पुलिस के छूटे पसीने
शराब पीने की पुष्टिःगिरफ्तार सभी आरोपी को ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की पुष्टि हुई है. इसके बाद पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुटी है. पुलिस ने बताया कि होमगार्ड का जवान शराब के नशे में कोर्ट स्टेशन परिसर में पर हंगामा कर रहा था. जिसकी सूचना लोगों के द्वारा नगर थाने की पुलिस को दी गई थी. उस सूचना के आधार पर पुलिस मौके से हंगामा कर रहे होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार कर लिया है.
"गिरफ्तार जवान की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. इस पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. चार अन्य लोगों को भी अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है."- नगर थाना पुलिस