जहानाबाद में शराबी की नौटंकी जहानाबाद:बिहार सरकार शराबबंदी के चाहे लाख दावे कर ले पर हकीकत कुछ और ही बयां करती है. ताजा मामला जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने संतोष कुमार नामक शराबी को गिरफ्तारी कर लिया (Drunkard arrested in Jehanabad). शराबी को जब पुलिस गिरफ्तार कर थाना लाया तो शराब ने थाने में जमकर बवाल काटा. शराबी की हरकतों से थाना में मौजूद सभी पुलिसकर्मी हैरान और परेशान हो गए.
ये भी पढ़ें- वैशाली में देसी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कोविड जांच के बाद भेजे गए जेल
थाना में शराबी ने किया हंगामा: वीडियो में साफ देखा जा सकता है की थाना परिसर में शराब किस तरह से हंगामा कर रहा है. शराबी की इस करतुत पर सभी दंग रह गये. गिरफ्तार शराबी नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी इलाके का रहने वाला है. आज उक्त शराबी शराब के नशे में जहानाबाद-पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हंगामा कर रहा था. जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी.
पुलिस ने भेजा जेल:सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शराब के नशे में हंगामा कर रहे शराबी को गिरफ्तार कर थाना ले आई. थाना में आने के बाद भी शराब शांत नहीं हुआ और वहां भी उसने हंगामा करना शुरू कर दिया. किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने ब्रेथ एनालाइजर की मदद से उसके शराब के नशे में होने की जांच की, उसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायालय भेज दिया.
2016 से लागू है शराबबंदी: बिहार में शराबबंदी साल 2016 से लागू है. बिहार निषेध एवं आबकारी अधिनियम के तहत बिहार में शराबबंदी लागू की गई है. लेकिन इसके बाद भी रोजाना प्रदेश भर में शराब के कई मामले सामने आते रहते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घरेलू हिंसा पर लगाम लगाने के उद्देश्य से साल 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं से सत्ता में आने के बाद शराबबंदी लागू करने की बात कही थी.