बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दवा व्यवसायी उमेश कुमार ने फुटबॉल मैच का किया उद्घाटन, दिया हरसंभव मदद का भरोसा

जहानाबाद में फुटबॉल का फाइनल मैच का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन दवा व्यवसायी उमेश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए खेल मैं हर स्तर से प्रयास कर रहा हूं.

बोला शर्मा
बोला शर्मा

By

Published : Feb 10, 2020, 11:18 PM IST

जहानाबाद: जिले के मोदनगंज प्रखंड के गोविंदपुर खेल मैदान में फुटबॉल मैच का फाइनल खेला गया. जिसका उद्घाटन दवा व्यवसायी अरिस्टो कंपनी के मालिक उमेश कुमार ने किया. इस मौके पर डीएम नवीन कुमार और एसपी मनीष सहित कई लोग मौजूद रहे. फाइनल मैच में बीबीएम स्पोर्ट्स क्लब और चाकन्द के बीच खेला गया. जिसमें बीबीएम स्पोर्ट्स क्लब की टीम मैच जीत गई.

फुटबॉल मैच खेलते खिलाड़ी

खेल के अंत में दवा व्यवसायी उमेश कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि वे इस गांव में पले बड़े हैं. इस गांव में फुटबॉल मैच होने से उन्हें काफी खुशी है. उन्होंने ये भी कहा कि ग्रामीण इलाकों में फुटबॉल को और लोकप्रिय बनाने के लिए हम लगातार हरसंभव कोशिश करते रहेंगे.

जहानाबाद से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'शिक्षा के क्षेत्र में होगा काम'
उमेश कुमार ने कहा कि गांव के लोगों को आगे बढ़ने के लिए खेल को वे हर स्तर से प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी यहां के बच्चों और बच्चियों के लिए गांव में हर तरह से व्यवस्था कर रहा हूं ताकि गांव के बच्चे आगे चलकर अपना और अपने गांव का नाम रोशन करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details