बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: नालियों की अब तक नहीं हुई सफाई, बारिश में होती है जलजमाव की समस्या - Cleaning of drains

कार्यपालक अभियंता का कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा पिछले कई दिनों से नालियों की सफाई की जा रही है. ताकि मॉनसून आने के बाद जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो.

नाली

By

Published : Jun 22, 2019, 8:07 PM IST

जहानाबाद:अगले 72 घंटों के अंदर बिहार में मॉनसून दस्तक देने वाला है. लेकिन जहानाबाद शहर की नालियों की स्थिति काफी खराब है. नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में यहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिससे स्थानीय लोगों के घरों में भी नालियों का गंदा पानी भर जाता है और उन्हें काफी परेशानी होती है.

नाले से फैलता पानी


जहानाबाद शहर में कई ऐसे वार्ड हैं. जहां कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है. इसके कारण उन मोहल्लों में गंदगी और बदबू के कारण बीमारियां तो फैलती ही है. साथ ही बारिश होते ही पूरे मोहल्ले में पानी भर जाता है. जिससे लोगों को आने-जाने में बेहद परेशानी होती है. इससे छोटे बच्चों की शिक्षा और लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है.

जलजमाव

दुर्घटना होने का बना रहता है खतरा
सड़कों पर पानी जमा होने के कारण दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि उन्होंने कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत की है. लेकिन कभी भी उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया है और नालियों को साफ नहीं कराया गया है. बरसात के दिनों में उनके घरों में नाली का गंदा पानी भर जाता है जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है

गंदी नाली


नालियों की सफाई की जा रही है- कार्यपालक अभियंता
हालांकि इस संबंध में जहानाबाद नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार का कहना है कि जिला प्रशासन के द्वारा पिछले कई दिनों से नालियों की सफाई की जा रही है. ताकि मॉनसून के आने के बाद जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो. उन्होंने बताया कि बड़ी नालियों की सफाई जेसीबी की मदद से की जा रही है. वहीं कुछ छोटे नालियों की सफाई एनजीओ के हवाले से हो रही है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जिन वार्डों में सफाई नहीं हुई है, उन वार्डों में जल्द से जल्द नालियों की सफाई की जाएगी.

स्थानीय और कार्यपालक अभियंता का बयान


कई वार्डों में नहीं होती है नालों की सफाई
भले ही प्रशासन लाख दावे करें लेकिन सच्चाई यही है की वार्ड नंबर 13, 14 समेत कई ऐसे वार्ड हैं, जहां पर नालियों की सफाई नहीं होती है. जिसके कारण लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है और नालियों की सफाई करवाने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details