बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः DM ने कराया सब्जी मंडी में केमिकल्स का छिड़काव - City Council Executive Officer Mukesh Kumar

नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में शहर में कई सब्जी मंडी और भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहों पर फायर ब्रिगेड से केमिकल का छिड़काव किया गया.

place in the city
place in the city

By

Published : Apr 4, 2020, 6:05 PM IST

जहानाबादःजिले में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन हर संभव तत्पर है. जिलाधिकार नवीन कुमार के आदेश पर फायर ब्रिगेड से सभी सब्जी मंडी और भीड़-भाड़ जगह पर केमिकल्स का छिड़काव किया गया.

भीड़-भाड़ वाले जगह पर केमिकल्स का छिड़काव
कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है और शहर में साफ-सफाई अभियान में तेजी लाई गई है. नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में शहर में कई सब्जी मंडी और भीड़-भाड़, चौक-चौराहों पर फायर ब्रिगेड से केमिकल का छिड़काव किया गया. इसके अलावा सभी नालों और नालियों में चौराहों पर ब्लीचिंग पाउडर और चूने का छिड़काव करवाया गया.

केमिकल का छिड़काव करते पुलिस

साफ-सफाई अभियान में तेजी
बताते चलें कि 21 दिन का लॉक डाउन होने से शहर में समय लोगों को दिया गया है खरीदारी के लिए उस दौरान काफी भीड़ लग जाती है और कोरो ना जैसे वायरस से चपेट में आने की संभावना बढ़ जाता है जिस के लिए जिला प्रशासन ने आज केमिकल्स का छिड़काव करवाया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार
वहीं, जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि अभी तक कोई कोरोना का पीड़ित मरीज जिला में नहीं पाया गया है. अगर कोई भी लोग बाहर से आ रहे हैं तो उनका टेस्ट किया जा रहा है. उसके बाद ही उन लोगों को घर तक जाने का आदेश दिया जा रहा है. पूरे जिले को सील कर दिया गया है, जो लोग भी बाहर से आ रहे उनसे पूछताछ की जा रही है और टेस्ट करने के बाद ही उन्हें गांव में जाने की अनुमति दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details