बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: DM ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. वहीं, वोट के लिए मतादाताओं को जागरुक करने को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की ओर से जगह-जगह मतदाता जागरुकता रैली निकाली जा रही है.

jehanabad
जहानाबाद

By

Published : Oct 25, 2020, 8:17 PM IST

जहानाबाद: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गांधी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में रंगोली, दिपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ. साथ ही जीविका और आईसीडीएस के रंगोली विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

जिलाधिकारी ने मतदाताओं से की अपील
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जिले के सभी वर्ग के मतदाताओं को संबोधित करते हुए 28 अक्टूबर को लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर अपना अधिकार का उपयोग करने के लिए अपील की. साथ ही मतदाताओं को बताया कि आप निर्भीक होकर मतदान करें. जिससे कि एक निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान हो सके. कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का तापमान की जांच की जाएगी. साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन कराया जाएगा. मास्क का उपयोग अनिर्वाय होगा और मतदाताओं को मतदान करने के लिए ग्लब्स दिया जाएगा और सैनेटाइजर की सुविधा होगी.

प्रशासन ने की मतदान को लेकर तैयारी पूरी
डीएम ने बताया कि जिले में मतदान हेतु सभी तैयारी कर ली गई है. आप सभी को मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र का भी वितरण किया गया है. जिससे कि शत-प्रतिशत मतदान संभव हो सके. उन्होंने जिले के आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी की ओर से बनाये गये रंगोली को देख कर काफी प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हमें अपकी प्रतिभा को देख कर लगता है कि आप जिले में मतदान प्रक्रिया के लिए अपने स्तर से सभी को जागरूक कर रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलेवासियों को मतदान करने के लिए संदेश दिया. डीएम ने कहा कि अब कुछ ही दिन महापर्व के रह गये हैं. .

मतदाताओं को किया जागरूक
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला जनसंपर्क अधिकारी मार्गण सिन्हा ने अपील करते हुए कहा कि मतदान में भाग लें और एक अच्छे लोकतंत्र का गठन करें. मतदान हमारा अधिकार है, जो हम हर कार्य को छोड़कर अपना अधिकार का उपयोग करना चाहिए. नोडल अधिकारी, स्वीप कोषांग ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि आप अपने और अपने आने वाले भविष्य को ध्यान में रखकर अपना मताधिकार का उपयोग करें. जिला कार्यक्रम अधिकारी, आईसीडीएस कुमारी सिमा ने बताया कि जिले में मतदाताओं को आशा कार्यकर्ताओं का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इन सभी ने कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रख कर घर-घर जा कर मतदाताओं को आमंत्रित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details