जहानाबाद: जिले में जिला प्रशासन कि ओर से लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी डीएम और सीओ ने काको मोड़ के पास मास्क चेकिंग अभियान चलाया है. इस दौरान बिना मास्क पहने कई लोगों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माना भी वसूला गया है.
बिना मास्क पहने लोगों पर होगी कार्रवाई
इस दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि राज्य सरकार कि गाइडलाइन के अनुसार कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकल सकता है और पकड़े जाने पर उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा, साथ ही नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी कि जायेगी. वहीं, उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा शाम 7:00 बजे के बाद शहर में लोगों के आने जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए.