बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कड़क DM का अजब अंदाज, कभी गाते हैं गाना तो कभी सड़क पर लगाते हैं झाड़ू - Jehanabad Foundation Day

जहानाबाद के डीएम रिची पांडे (DM Richie Pandey) अपने कड़क मिजाज और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में जब आज सोमवार को जहानाबाद का स्थापना दिवस मनाया जा रहा था, तभी उन्होंने लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए खुद ही सड़क पर झाड़ू लगाना शुरू कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद स्थापना दिवस पर डीएम ने सड़कों पर लगाया झाड़ू
जहानाबाद स्थापना दिवस पर डीएम ने सड़कों पर लगाया झाड़ू

By

Published : Aug 1, 2022, 1:37 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले का स्थापना दिवस (Jehanabad Foundation Day) धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पूरे शहर और सरकारी और गैर-सरकारी भवनों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक और वृक्षारोपण इत्यादि कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं लेकिन इन सबके बीच जिले के डीएम रिची पांडे ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया. जिसका नेतृत्व करते हुए उन्होंने सड़कों पर झाड़ू लगाई. इस दौरान जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:जहानाबाद डीएम का गाना गाते हुए वायरल हो वीडियो- देखें कड़क डीएम का अंदाज

बारिश के बीच लगाई डीएम ने झाड़ू: स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) के बीच में ही बारिश शुरू हो गई. इसके बावजूद डीएम और अन्य अधिकारी सड़क से कचरा साफ करते रहें. स्वच्छता अभियान अरवल मोड़ और आसपास के विभिन्न सड़कों पर चलाया गया. डीएम को झाड़ू लगाते देख सभी लोग अचंभित रह गए. वैसे तो स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. लेकिन डीएम ने झाड़ू लगाकर जिले वासियों को स्थापना दिवस के अवसर पर शहर को साफ रखने का संदेश दिया.

गाना गाते डीएम का वीडियो वायरल: इससे पहले डीएम रिची पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया (DM Richie Pandey Viral Video) पर जमकर वायरल हो रहा था. जिसमें वह गाना गाते दिख रहे थे. इनकी पहचान एक कड़क और ईमानदार DM के रूप में है. हालांकि वायरल वीडियो कब का है, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन डीएम के इस अंदाज को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा था. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने इस वीडियों को खूब देखा और शेयर किया.

जहानाबाद जिले का 36 साल पूरे: गौरतलब है किजहानाबाद जिला 36 साल पूराकर 37 साल में प्रवेश कर गया है. 1 अगस्त 1986 को जहानाबाद जिले की स्थापना किया गया था. गया जिले से काटकर जहानाबाद को जिला बनाया गया था. उस समय जहानाबाद जाति हिंसा और नक्सली हिंसा का दंश झेल रहा था. तब जहानाबाद को जिला का दर्जा दिया गया था और 1 अगस्त को जिले की स्थापना की गई थी. इसी को लेकर आज स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details