बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः औचक निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंचे DM, अधिकारियों में हड़कंप - coronavirus in Jehanabad

डीएम अचानक सदर अस्पताल आइसोलेशन सेंटर गए. वहां भर्ती कोरोना मरीजों से बातचीत की और अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Jul 29, 2020, 10:37 AM IST

जहानाबादः डीएम नवीन कुमार बिना सूचना के अचानक सदर अस्पताल पहुंच गए. वहां उन्होंने आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों से बातचीत कर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. उनके साथ चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार भी मौजूद रहे.

डीएम के अचानक सदर अस्पताल पहुंचने से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. उन्होंने आइसोलेशन सेंटर के अलावा अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की और से मरीजों को मिलने वाली हर सुविधा का लाभ मिलना चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

'जिले में कम हुई है मरीजों की संख्या'
निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नवीन कुमार ने बताया कि मंगलवार को 300 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए. जांच के बाद 35 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में प्रतिदिन सामने आने वाले मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. जल्द ही महामारी के ऊपर काबू पा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details