जहानाबादःजिले में मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी जोरों पर हैं. जिलाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में मानव श्रृंखला को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें जिलाधिकारी रैली करके लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
मानव श्रृंखला को लेकर रैली का आयोजन
जिलाधिकारी नवीन कुमार की ओर से बुधवार को मानव श्रृंखला को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया. रैली जहानाबाद से चलकर घोषी, धर्मापुर, काको, हुलासगंज, मखदुमपुर इत्यादि क्षेत्रों में घूमते हुए लोगों को जागरूक किया. डीएम ने 19 तारीख को मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की अपील की. डीएम ने कहा कि 12 बजे दिन में हाथ से हाथ जोड़कर एक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर जहानाबाद का बिहार में कीर्तिमान स्थापित कर सके. आप लोगों से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में आप आएं और मानव श्रृंखला को सफल बनाने में अपना योगदान दें.