जहानाबाद: कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जिले में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इसके बावजूद रात 9 बजे के बाद बारातों का आगमन, डीजे, बैंड बाजा बजाकर आदेश की अवहेलना की जा रही है.
जहानाबाद: DM ने किया शहर का निरीक्षण, नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर लगाया जुर्माना
जहानाबाद में डीएम ने अधिकारियों के साथ शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला.
दोषियों से वसूला गया जुर्माना
डीएम नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन के संयुक्त नेतृत्व में अपर समाहर्ता अरविन्द मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी सहित संबंधित थाना अध्यक्ष ने निरीक्षण किया गया. चेकिंग के दौरान वाहनों का मूवमेंट सड़क पर पाया गया और दोषियों पर जुर्माना लगाया गया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने चार विवाह स्थल, होटल मालिक-मैनेजर और अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है-नवीन कुमार, डीएम