जहानाबाद: डीएम नवीन कुमार ने काको प्रखंड के उत्तर सेरथु पंचायत के वार्ड नंबर 5, 7, 9, 10, 11 और 12 में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण की शुरुआत उत्तर सेरथु पंचायत के वार्ड नंबर 9 से की गई. डीएम ने मुख्यमंत्री पक्की नली-गली योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं-कहीं गड़बड़ी पाई गई, जिसपर डीएम ने संबंधित कनीय अभियंता और वार्ड सचिव को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.
सड़क देख नाराज हुए डीएम
वार्ड नंबर 9 के निरीक्षण के बाद डीएम ने उत्तर सेरथु पंचायत के वार्ड नंबर 10 में निरीक्षण किया. कई जगह सड़क टूटा हुआ पाया गया, जिसपर डीएम नाराज हुए. डीएम ने कार्यपालक अभियंता और ग्रामीण कार्य विभाग को जल्द सड़क ठीक कराने का निर्देश दिया.