बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: तारीखों के ऐलान के बाद तेज हुई 'बिहार महासमर 2020' की तैयारी, DM ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक - जहानाबाद में मतदान

चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. जिसके बाद जिला प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है. लगातार जरूरी बैठकें कर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Sep 27, 2020, 7:11 PM IST

जहानाबाद:कोरोना संक्रमण और बाढ़ के बीच बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही राजनीतिक दल, आयोग और जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. जहानाबाद में डीएम नवीन कुमार ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की.

समाहरणलय के सभाकक्ष मेंआयोजित सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक में डीएम ने कई दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है इसलिए निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार से लेकर किसी तरह के राजनीतिक कार्यक्रम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम और चुनाव के लिए सभा की अनुमति अनुमंडल कार्यालय से लिया जा सकता है.

डीएम ने याद दिलाए जरूरी गाइडलाइन्स
मौके पर डीएम ने राजनीतिक दलों को याद दिलाया कि कोरोना काल के कारण नामांकन करने के लिए दो गाड़ी से अधिक की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि 90 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की मांग की गई है. सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. जिले में शिकायत निवारण कोषांग बनाया गया है. जहां कोई व्यक्ति अपना सुझाव बेहतर चुनाव के लिए दे सकता है. उन्होंने कहा कि पहले की तरह इस साल कोई भी सरकारी भवनों में राजनीतिक दल झंडा और पोस्टर नहीं लगाएंगे.

जहानाबाद में 28 अक्टूबर को मतदान
बता दें कि जिले में नामांकन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलेगी. नाम वापसी 12 अक्टूबर को किया जाएगा. जिले में 28 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा. इस दौरान जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील किया कि शांति पूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने में सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details