बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: DM ने जलवायु परिवर्तन को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश - जहानाबाद जलवायु परिवर्तन बैठक

जहानाबाद में डीएम ने जलवायु परिवर्तन को लेकर बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले में युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया. जिससे अब जिले में जल की समस्या से काफी हद तक निजात मिला है.

jehanabad DM meeting
jehanabad DM meeting

By

Published : Feb 11, 2021, 2:43 PM IST

जहानाबाद: समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आदर्श लोक कल्याण संस्थान द्वारा बिहार संवाद यात्रा के तहत जिले में यात्रा की गई. जिसके आलोक में डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बिहार संवाद यात्रा
संवाद कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक मनोहर मानव द्वारा ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम् के स्वर्णिम उद्देश्य को केन्द्र में रखकर जल वायु परिवर्तन, गरीबी उन्मुलन, विश्व शांति, सम्मता मूलक समाज जैसे विषयों पर अपने विचार को रखा गया. कार्यक्रम में बताया गया कि बिहार संवाद यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि सरकार और समाज के बीच सेतु के रूप में कार्य करना है.

"जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए काफी कार्य किये गये. जिसके तहत जिले में सोख्ता का निर्माण, रेन वाटर हारवेस्टिंग का निर्माण, आहर, पईन, पोखर, तालाब, कुआं इत्यादि कार्य किया गया. साथ ही जल श्रोतों का उड़ाही कर उसे पुनः जीर्णोद्धार किया गया. जिले में युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया. जिससे अब जिले में जल की समस्या से काफी हद तक निजात मिला है. साथ ही सरकार की योजना के तहत नदियों को भी पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है"-नवीन कुमार, डीएम

ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना जांच के आंकड़ों में गड़बड़ी! मंगल पांडे बोले- पता करते हैं

जल संरक्षण के लिए काफी कार्य
कार्यक्रम में पावर पाईंट प्रजेंटेशन (पी.पी.टी.) के माध्यम से जिले में जल संरक्षण के क्षेत्र में किये गये कार्यों के विषय के बारे में सभी जानकारी दी गई. साथ ही पी.पी.टी. में यह भी दिखाया गया कि किस प्रकार जहानाबाद जिला वर्ष 2018-19 में जल से संबंधित समस्याओं से जुझ रहा था. वर्ष 2019 में डीएम के नेतृत्व में जिले में जल संरक्षण के लिए काफी कार्य किये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details