जहानाबाद:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में बैठक हुई. इस दौरान जिला सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ बिहार विधानसभा निर्वाचन के सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित की गई.
असामाजिक तत्वों पर नजर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बिहार विधान सभा निर्वाचन के अवसर पर जिले में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हर स्तर पर तैयार है. किसी भी परिस्थिति में असामाजिक तत्वों को नहीं बख्शा जाएगा. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सख्त रूप से सभी सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने का निर्देश दिया.
कार्रवाई करने का निर्देश
इसके साथ ही उन पर सख्त कार्रवाई करने और इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावे अपने-अपने क्षेत्र में चुनावी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के उपद्रव व्यक्तियों का सूची तैयार कर उपलब्ध करायें. ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
मतदान केन्द्रों का भ्रमण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि पुनः अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लें और सभी मूलभूत आवश्यकताओं यथा- मतदान केन्द्र पर रौशनी, पहुंच पथ की स्थिति, पेयजल, शौचालय इत्यादि का आकलन कर तुरंत संबंधित निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अथवा सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को सूचित करें.