बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ने दिव्यांग मतदाताओं को किया जागरूक, वोट करने की अपील - विधानसभा चुनाव की तैयारी

जहानाबाद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगजनों के लिए ट्राई साइकिल रेस और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने सभी को 28 अक्टूबर को मतदान करने की अपील की.

jehanabad
जहानाबाद

By

Published : Oct 15, 2020, 2:57 PM IST

जहानाबाद:बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत गांधी मैदान में दिव्यांगजनों के लिए ट्राई साइकिल रेस और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ट्राई साइकिल रेस में दिव्यांगजनों की ओर से पूरे जोश के साथ भाग लिया और रेस को पूरा किया गया. रेस पूरी होने के बाद चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के लिए किया गया.

प्रतियोगिता का आयोजन
जिला निर्वाचन सह डीएम नवीन कुमार ने दिव्यांग प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन अपनी प्रतिभा को किसी से कम न आंकें और बढ़-चढ़कर हर कार्यक्रम में हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सदैव उनके साथ खङा है. साइकिल रेस में दिव्यांगजनों का भाग लेना इस बात का सूचक है कि दिव्यांगजन किसी से कम नहीं है और सभी को 28 अक्टूबर को मतदान देने के लिए भी प्रेरित किया. ट्राई साइकिल रेस के बाद चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इसके बाद निर्वाचन में जिले में आए सामान्य प्रेक्षक श्री मनीराम शर्मा (भा प्र से) ,और जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से पुरस्कार वितरण किया गया.

प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम नीरज कुमार, द्वितीय अखिलेश कुमार, सलोनी कुमारी, तृतीय पुरस्कार सुरुचि कुमारी और संगीता कुमारी को दिया गया. वहीं, ट्राई साइकिल रेस में पुरूष श्रेणी में महताब आलम प्रथम, गुलाम मुस्तफा द्वितीय,राजेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. महिला श्रेणी में संगीता कुमारी प्रथम रही. सभी को उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए सराहा गया और मेडल और ट्रॉफी दी गई. सामान्य प्रेक्षक की ओर से भी सभी को सराहा गया और पुरस्कृत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details