जहानाबादः जिले के घोषी प्रखंड के कुर्रे गांव में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. यहां सात निश्चय योजना की जांच करने पहुंचे जिलाधिकारी नवीन कुमार अचानक धान के खलिहान में पहुंच गए और किसानों के साथ धान की दौनी करने लगे.
दरअसल, जहानाबाद डीएम नवीन कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना का ग्राउंड रिपोर्ट लेने निकले थे. जिलाधिकारी घोषी प्रखंड के कुर्रे गांव में निरीक्षण कर रहे थे. यहां उन्होंने किसानों को खलिहान में धान की दौनी करते देखा. ऐसे में नवीन कुार खुद भी खलिहान में उतर गए और किसान के हाथों से धान का बोझा लेकर दौनी करने लगे. डीएम नवीन कुमार को धान की दौनी करते देख डीडीसी और अन्य अधिकारी भी दौनी करने में शामिल हो गए.
कुर्रे पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण
डीएम नवीन कुमार ने घोसी प्रखंड के कुर्रे पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस पंचायत में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया. जिला पदाधिकारी ने नल जल योजना, सात निश्चय योजना, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण घूम-घूम कर किया. जिला पदाधिकारी ने किसानों से भी मिलकर पैक्स में धान बेचने का निर्देश दिया.