जहानाबाद: जिलाधिकारी नवीन कुमार ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत कुमरडीह पंचायत के वार्ड नंबर 07, 08, 09 और 12 में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. साथ ही जांच के बाद आवश्यक निर्देश दिए गए.
जहानाबाद: DM ने मखदुमपुर प्रखंड के पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण - जहानाबाद में डीएम का निरीक्षण
डीएम ने शुक्रवार को मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत कुमरडीह पंचायत में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया.
डीएम के निरीक्षण के क्रम में सर्व खाद वितरण विक्रेता के दुकान का निरीक्षण किया. जहां पाया गया कि खाद से संबंधित फ्लैक्स बोर्ड नहीं लगाया गया है. साथ ही किसी प्रकार की पंजी का संधारण नहीं किया जा रहा था. इस मामले में डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को संबंधित खाद विक्रेता पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. साथ हीं जिलावासियों से कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त होने पर इसकी जानकारी जिला प्रशासन को शीघ्र दें, ताकि संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जा सके.
डीएम ने दिए कई निर्देश
वहीं डीएम ने उप स्वास्थ्य केन्द्र, कुमरडीह का भी निरीक्षण किया. डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मखदुमपुर को आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल योजना के तहत सरकार द्वारा निर्धारित दर प्रतिदिन एक रुपये के हिसाब से माह में तीस रुपये जमा कराने का निर्देश दिया.