बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: DM ने किया नल-जल योजना का निरीक्षण, जांच के दिए निर्देश - जहानाबाद नल जल योजना निरीक्षण

जहानाबाद में डीएम ने नल-जल योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बिजली विभाग के जेई को बिजली चोरी करने के आरोप में भी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.

jehanabad nal jal yojn
jehanabad nal jal yojn

By

Published : Jan 26, 2021, 6:46 PM IST

जहानाबाद: डीएम नवीन कुमार ने घोसी प्रखंड के मीरा बीघा गांव में नल-जल योजनाका निरीक्षण किया. जिसमें नल-जल योजना के तहत बोरिंग पाइप में एक ग्रामीण द्वारा वाशिंग प्वाइंट का मोटर जोड़ दिया गया. डीएम ने निरीक्षण के दौरान यह पाया कि सरकारी नियम का उल्लंघन किया जा रहा है. नल-जल योजना में भारी गड़बड़ी किया गया है.

पंचायत सचिव ने दिया लिखित आवेदन
डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वॉइस इन पॉइंट संचालन कर्ता, वार्ड सदस्य और सचिव पर प्राथमिकी के आदेश के आलोक में घोसी पंचायत के पंचायत सचिव के लिखित आवेदन पर घोसी थाने में लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश
डीएम ने बिजली विभाग के जेई को बिजली चोरी करने के आरोप में भी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. उस निर्देश के आलोक में घोसी प्रखंड के जेई ने संचालन कर्ता और बिजली चोरी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया. जिसमें तीन लाख 18 हजार रुपये जुर्माना भी किया गया.

ये भी पढ़ें:पटना: गांधी मैदान में निकाली गई 10 झांकियां, कृषि विभाग को मिला पहला स्थान

डीएम द्वारा मंडई बियर का भी निरीक्षण किया गया है. जहां निमार्ण कार्य प्रारंभ है. जिसका कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन (सिंचाई प्रमंडल) जहानाबाद द्वारा भी निरीक्षण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details