बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: DM ने दीपावली को लेकर की पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई अहम निर्देश - पदाधिकारियों के साथ बैठक

दीपावली के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था और शांति व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के आदेशानुसार दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

jehanabad
जहानाबाद

By

Published : Nov 13, 2020, 10:48 PM IST

जहानाबाद:दीपावली के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था और शांति व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के आदेशानुसार दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, थानाध्यक्षों और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्ती के साथ अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर विधि व्यवस्था संधारण का निर्देश दिया गया.

डीएम और एसपी ने जिलावासियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए इस त्योहार को प्रेम एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है. साथ ही स्पष्ट रूप से सभी थानाध्यक्षों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों को निदेश दिया है कि अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए. उनके विरूद्ध भादवि संहिता की धारा 153-ए और 505 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिले में साम्प्रदायिक सद्भाव और शांति के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

दीपावली को लेकर दिए गए कई निर्देश
दीपावली के अवसर पर लक्ष्मी जी की प्रतिमा बैठाने और विसर्जन, जुलूस के आयोजन पर कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं भारत विस्फोटक नियमावली, 1983 के प्रावधान के अनुसार जिले में कोई भी पटाखा का दुकान बिना अनुज्ञप्ति के नहीं चलाई जाएगी. दीपावली त्योहर को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति संवेदनशील स्थानों पर की गई है. जिले में 36 स्थानों पर पुलिस और दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ हीं नगर के संवेदनशील स्थानों यथा-काको मोड़, अरवल मोड़, राजा बाजार, अस्पताल मोड़, कचहरी मोड़, थाना मोड़, मलहचक, सट्टी मोड़ इत्यादि स्थानों पर विशेष गस्ती हेतु दंडाधिकारियों के नेतृत्व में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details