जहानाबाद:कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी कामकाज पूरी तरह से बंद हैं. वहीं कई राज्यों में भूखमरी झेल रहे प्रवासी मजदूर वापस अपने गांव लौट रहे हैं. इसको लेकर सरकार की तरफ से श्रमिकों को उनके गृह जिलों में ही रोजगार देने की कोशिश की जा रही है. वहीं जिले में ही उद्योग धंधे लगाने के लिए व्यवसाई संघ के लोगों के साथ जिला प्रशासन ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया.
जहानाबाद: प्रवासी श्रमिकों के रोजगार को लेकर जिला प्रशासन ने व्यवसायियों के साथ की बैठक
लॉकडाउन के बाद बेरोजगार हुए श्रमिकों की मदद करने और जिले में ही उद्योग धंधे लगाने के लिए व्यवसाई संघ के साथ जिला प्रशासन ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया.
संगोष्ठी का आयोजन जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में किया गया. इसमें जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसपी मनीष कुमार सहित कई आला अधिकारी और काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद रहे. डीएम ने प्रवासी मजदूरों को जिले में रोजगार दिलाने के लिए नए उद्योग धंधे स्थापित करने की बात कही. उन्होंने नए उद्योग लगाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से व्यवयाइयों की हरसंभव मदद की बात कही.
प्रशासन से मिलेगा पूरा सहयोग
स्थानीय व्यवसायी संघ के लोगों ने डीएम के प्रस्ताव को स्वीकारते हुए इसे एक अच्छी पहल बताई है. वहीं डीएम ने कहा है कि इस काम में जिला प्रशासन उनका पूरा सहयोग करेगा. उन्होंने बताया कि इससे लोगों को काम मिलेगा और लोगों बाहर जाने के बजाए यहीं काम कर सकेंगे.