जहानाबाद: जिले के समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेस भवन में गरीब कल्याण योजना अंतर्गत पीएचएच अंत्योदय परिवारों मुक्त में राशन उपलब्ध कराने को लेकर डीएम ने बैठक की. इस बैठक में आपूर्ति अधिकारियों ने भाग लिया. डीएम ने पीएचएच अंत्योदय परिवारों अप्रैल से जून 2020 तक का राशन मुक्त में मुहैया करने का निर्देश दिया.
जहानाबाद: DM ने राशन वितरण को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ की बैठक - DM Naveen Kumar
डीएम नवीन कुमार ने गरीब परिवारों और प्रवासी मजदूरों को मुक्त में राशन उपलब्ध कराने को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सही दामों पर गरीबों को राशन उपलब्ध कराए जाएं.
बता दें कि सभी गरीब परिवारों को 5 किलो ग्राम मुफ्त में चावल और प्रत्येक राशन कार्ड धारी परिवार को 1 किलोग्राम मुक्त दाल दिया जाना है. इसके अतिरिक्त प्रवासी मजदूर, जो दूसरे राज्यों से आए हुए हैं और राशन कार्ड से वंचित है, उनमें से प्रत्येक मजदूरों को 5 किलोग्राम चावल दिया जाएगा. इसके लिए अनुसरण निगरानी और सूचना संग्रहण हेतु अनुमंडल कार्यालय जहानाबाद में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 06114 223011 , 223013 है. राशन नहीं मिलने पर लोग इस पर नंबर पर शिकायत कर सकते है.
'शिकायत मिलने पर होगी स्ख्त कार्रवाई'
जिला अधिकारी नवीन कुमार सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को निर्देश दिया है, कि उपभोक्ताओं को जल्द अनाज उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा डीलर सही दामों में और उचित मात्रा में लोगों को राशन उपलब्ध कराएं. डीलर के खिलाफ शिकायत प्राप्त होते सख्त कार्रवाई की जाएगी.