जहानाबाद:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम नवीन कुमार ने सभी निर्वाची निबंधन अधिकारी और सहायक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान केंद्रों के अद्यतन स्थिति का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही अपने-अपने विधानसभा में माइक्रो प्लान तैयार कर कार्य कराने का निर्देश दिया गया.
जहानाबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर DM ने की बैठक, चुनाव की तैयारियों की हुई चर्चा
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है. चुनाव को लेकर विभिन्न राजनितिक पार्टियों के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है.
डीएम ने की बैठक
डीएम ने सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता और बीएलओ विकास मित्र के माध्यम से कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही क्षेत्र में मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया ताकि कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव रोका जा सके. डीएम ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का भी अच्छी तरह से जायजा लेने का निर्देश दिया. स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित कर वहां की अद्यतन स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया.
घर-घर जाकर करें जागरूक
डीएम ने कहा कि सभी टोला सेवक अपने अपने विद्यालयों के छात्रों के घर-घर जाकर उनके माता पिता को जागरूक करेंगे. इसके साथ ही उन्हें मतदान देने के लिए शपथ दिलाने का कार्य करेंगे. जिसकी जवाबदेही जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई. कार्मिक कोषांग के नोडल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि कर्मियों का प्रशिक्षण करवाकर उन्हें अगले प्रशिक्षण के लिए पत्र निर्गत करने की तैयारी करना सुनिश्चित करें. इस अवसर परडीएम के साथ-साथ उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता अरविंद मंडल, अनुमंडल अधिकारी, विशेष कार्य अधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, सभी वरीय उप समाहर्ता सहित सभी प्रखंड विकास अधिकारी मौजूद रहे.