जहानाबादःबिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामले के बीच सोमवार को 15 साल से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत ( COVID Vaccination for Children in Jehanabad ) की गई. इसके साथ ही सभी जिलों में भी बच्चों को टीका लगना शुरू हो गया है. बिहार के जहानाबाद में भी डीएम हिमांशु कुमार रॉय (DM Himanshu Kumar Roy) ने इस अभियान की शुरुआत की.
ये भी पढ़ेंःCorona Vaccination: IGIMS में बच्चों के टीकाकरण अभियान का CM नीतीश ने किया शुभारंभ
देशभर में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इसकी अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस अभियान के तहत जहानाबाद जिले में डीएम हिमांशु कुमार रॉय ने भी सोमवार को 15 से 18 साल के उम्र के बच्चों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. इस दौरान डीएम ने कहा कि अभी यह शुरुआत राज्य संपोषित बालिका विद्यालय से की गई है. इस मौके पर डीएम के साथ स्थानीय विधायक सुदय यादव भी मौजूद रहे.
''आगे इसे प्रखंड स्तर पर भी चालू किया जाएगा और धीरे-धीरे शहर के अन्य जगहों पर भी अभियान चलाया जाएगा. आने वाले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से बच्चों को बचाने के लिए टीका जरूरी है, ताकि बच्चे सुरक्षित रहें.'' - हिमांशु कुमार रॉय, डीएम, जहानाबाद