जहानाबाद:नए जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय (Himanshu Kumar Rai) पदभार ग्रहण करते ही पूरे एक्शन में दिख रहे हैं. जिले में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण( Jehanabad Hospital) किया.
ये भी पढ़ें:बिहार में 13 दिन में 4 बम धमाकों के बाद Alert मोड में सभी रेलवे स्टेशन
इसके साथ ही डीएम ने उटा मध्य विद्यालय अवस्थित टीका केंद्र का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए जागरूक किया.
ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी
डीएम हिमांशु कुमार ने सदर अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि प्लांट लग जाने से जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि कोरोना की तीसरे लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसलिए पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी जाए.
डीएम ने अस्पताल का किया निरीक्षण टीका लेने की अपील
टीका केंद्रों पर जाकर टीका लगवा रहे लोगों को जागरूक करते हुए डीएम ने उनसे अपील की है कि सभी लोग जाकर अपने जानने वाले लोगों को जागरूक करें. इस महामारी से बचाव एकमात्र का टीका है. इसलिए जिले वासियों से उन्होंने अपील की है कि जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, वह अवश्य रूप से टीका केंद्र पर जाकर टीका लगवा लें.
ये भी पढ़ें:IGIMS से शुरू हुआ नीम हकीम वृक्षारोपण अभियान, 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
सोमवार को ग्रहण किया पदभार
नए जिला पदाधिकारी ने सोमवार को जिले में पदभार ग्रहण किया है और जिले के कार्य में जुट गए. उन्होंने सभी कर्मियों से कहा है कि आप लोग अपने कर्तव्य के अनुसार कार्य करें. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को उन्होंने कहा कि इस महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व बनता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य का लाभ पहुंचाएं.
उन्होंने जिले वासियों से कहा कि आम लोगों के लिए हर समय मेरा दरवाजा खुला हुआ है. आम जनता से कदम से कदम मिलाकर चलकर जिले को विकास के मुख्यधारा में जोड़ना है.
ये भी पढ़ें:बिहार कैबिनेट की बैठक में 5 एजेंडों पर मुहर, पुलिस इन्वेस्टीगेशन मॉनिटरिंग सेल को मंजूरी